Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

इंद्र मणि बडोनी जी को दी गयी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा पहाड़ के गांधी,राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व० इंद्रमणि बड़ोनी जी का 94 जयंती  जो संस्कृति दिवस के रूप में मनाया जा...

उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा पहाड़ के गांधी,राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व० इंद्रमणि बड़ोनी जी का 94 जयंती  जो संस्कृति दिवस के रूप में मनाया जाता है पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून स्व० बड़ोनी जी को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया।ततपश्चात घंटाघर बड़ोनी जी की प्रतिमा में दल के द्वारा श्रधांजलि दी गयी।इस अवसर पर दल के पूर्व अध्यक्ष श्री बी डी रतूड़ी जी ने कहा कि स्व०बड़ोनी के संघर्षों विचारों को कभी भुलाया नही जा सकता, राज्य आंदोलन का नेतृत्व गांधीवादी रूप से बड़ोनी जी ने चलाया इसी लिए उनको पहाड़ का गांधी नाम दिया गया है।स्व० बड़ोनी जी को नमन करते हुए दल के नेता श्री लताफत जी ने उनके राज्य संघर्षों के संस्मरण बताये कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने किया।इस अवसर पर सर्व श्री हरीश पाठक, ए पी जुयाल,श्रीमती रेखा मिंया,विजय बौड़ाई,प्रह्लाद सिंह रावत,धर्मेंद्र कठैत,अशोक नेगी,राजेन्द्र बिष्ट,विजेंद्र रावत, उत्तम रावत,जितेंद डंगवाल,कमलाकांत,अजित पंवार,राजेश्वरी रावत,ऐनी थापा,समीर मुखर्जी आदि थे।