Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जहर खाने से हुई मौत बेटे के गम में बाप ने भी त्यागा प्राण

  अयोध्या तारुन थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मिझौली किसुनदासपुर के मजरे लालतारा में ग्रह कलेश के चलते गुड्डू पुत्र रामसनुज उम्र 35 ने जहर खा लिय...

 



अयोध्या तारुन थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मिझौली किसुनदासपुर के मजरे लालतारा में ग्रह कलेश के चलते गुड्डू पुत्र रामसनुज उम्र 35 ने जहर खा लिया। तबीयत खराब होने पर इसकी सूचना परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को दिया| पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पीआरवी 936 टीम ने उसे तुरन्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया| जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई| लेकिन अचानक बाद में उसकी  तबीयत बिगड़ने से ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया|लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही गुड्डू की मौत हो गई| गुड्डू की लाश घर पहुचने के बाद ये सदमा 70 वर्षीय पिता रामसनुज बर्दास्त नहीं कर पाया| पुत्र के सदमें में बाप की भी मौत हो गयी| इससे गांव में शोक की लहर फैल गयी|