Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक दिए दिशा निर्देश

, जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में रोड कटिंग हेतु गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक...

, जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में रोड कटिंग हेतु गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई, एन.एच, एनएचएआई, नगर निगम, विद्युत समेत लाईजन विभागों को आपसी समन्वय बनाकर विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करनंे के लिए निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि सभी विभागों को अपने कार्यों को  समयबद्धता से पूर्ण करने के साथ ही जिन आकस्मिक कार्यों को कराने के लिए समिति से अनुमति लेनी है, उन्हें यथा समय अनुमति लेकर पूरा करें। उन्होंने कहा कि कमेटी के संज्ञान में लाये बिना किसी भी विभाग द्वारा कार्य करने की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने बताया कि रोड कटिंग के दौरान ओएफसी लाईन, पेयजललाइन, सीवर लाईन, विद्युत लाईन आदि कार्यों के लिए समिति की अनुमति तथा उससे पूर्व इन कार्यों की एनओसी भी प्राप्त कर ली जाय। उन्हेांने एनएच तथा एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि रोड निर्माण कार्यों के दौरान सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर पूर्ण गुणवत्ता से कार्यों को पूरा करें। उन्होंने अमृत योजना के तहत् सड़कों के सुधार कार्य पर पर भी  कार्य करने की बात कही। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों की औपचारिक अनुमति भी कमेटी से प्राप्त करने के निर्देश दिएं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की समस्याओं का निराकरण में कठिनाई आ रही हैं ऐसे विभाग अपनी कठिनाईयों से डीईओसी को भी अवगत करायें। इसके अतिरिक्त उन्होने ईडीएम ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की अनुमति, कार्य का नाम, लोकेशन, कार्यावधि, सम्बन्धित क्षेत्र के अभियन्ता का नाम एवं मोबाईल नम्बर, एकीकरण के लिए वेबसाईट का निर्माण करें।
समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट अवधेश कुमार, उप जिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया, संयुक्त निदेशक कमलेश मेहता, क्षेत्राधिकारी लोकजीत, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि, जे.एस चैहान, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला, जिला आपदा प्रबन्ध न अधिकारी दीपशिखा रावत, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेश चन्द्र समेत सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।