, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों की बैठक जिलाधिकरी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस...
, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों की बैठक जिलाधिकरी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन समिति की मांग पर उपनल के माध्यम से विद्यालय के लिए वार्डन रखे जाने को लेकर साक्षात्कार आयोजित हुआ। प्रबन्धन समिति ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में अंगे्रजी एवं विज्ञान विषयों के लिए कान्टेªक्ट टीचर मानदेय पर रखे जाने की अपेक्षा समिति के माध्यम से जिलाधिकारी से की इस पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त विषयों के कान्टेªक्ट टीचर मानेदय पर रखे जाने की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सीएसआर फण्ड से छात्र-छात्राओं को केला/दूध उपलबध कराये जाने के लिए बड़े संस्थानों से भी मदद ली जाये ताकि बच्चों को कुपोषण से भी बचाया जा सके। उन्होंने विद्यालय में खेल उपकरण आदि की व्यवस्था कराये जाने के प्रस्ताव पर चैकलिस्ट के आधार पर तत्काल बनाये जाने को कहा। उन्होंने टीजीटी एवं पीजीटी पदधारकों के मानदेय में बढोतरी का प्रस्ताव यथा समय प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रधानाचार्य राकेश चन्द्र जुगरान, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एन.के त्यागी, क्षेत्राधिकारी लोजीत समेत विद्यालय प्रबन्धन समिति सदस्य एवं वार्डन पद पर साक्षात्कार हेतु मधु गुसांई उपिस्थत रहे।