राजधानी देहरादून की पुलिस आज से 31 दिसम्बर तक वीआईपी कार्येकर्मों के साथ कई कार्येकर्मों में व्यस्त है जिस कारण जुलुस प्रदर्शन की अनुमति के...
राजधानी देहरादून की पुलिस आज से 31 दिसम्बर तक वीआईपी कार्येकर्मों के साथ कई कार्येकर्मों में व्यस्त है जिस कारण जुलुस प्रदर्शन की अनुमति के लिए एक हफ्ते पहले आवेदन करना होगा!वही अगर कोई एक हफ्ते पहले प्रदर्शन की अनुमति नहीं लेता है और बिना अनुमति के ही जुलुस प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी!एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने इसके आदेश जारी कर दिए!एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून में लगातार वीआईपी कार्यक्रम चल रहे है जैसे कि विभिन्न राज्यो पीठासीन अधिकारियों का अखिल भारतीय सम्मेलन,मसूरी में कार्निवाल शुरू हो जाएगा।इस तरह के काफी कार्यक्रम के कारण पुलिस फोर्स काफी व्यस्त है और जब भी कोई जुलूस निकलता है उसमें हमको पुलिस फोर्स की तैनाती करनी पड़ती है तो उसको देखते है हमने निर्देश दिए है कि जब कोई जुलूस प्रदर्शन करना चाहता है तो उसकी अनुमति पहले से ही प्राप्त कर ली जाए जिससे हम बाकी जगह से पुलिस फ़ोर्स की व्यवस्था कर सके।