Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

कामगार साबित हो रहा ऑपरेशन स्माइल व ऑपरेशन शिनाख्त" अभियान

उत्तराखण्ड के महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार के निर्देशन में प्रदेश में दिनांक 01 दिसम्बर  से 02 माह का "ऑपरेशन स्माइल व...


उत्तराखण्ड के महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार के निर्देशन में प्रदेश में दिनांक 01 दिसम्बर  से 02 माह का "ऑपरेशन स्माइल व ऑपरेशन शिनाख्त" अभियान चलाया जा रहा है   अभियान में वर्ष 2000 से अभी तक तलाश हेतु शेष पंजीकृत गुमशुदा बच्चों के साथ-साथ गुमशुदा पुरूष एवं महिलाओं को भी तलाश किया जाएगा। इसके साथ ही गुमशुदाओं का मिलान लावारिश शवों से भी कराया जायेगा।
 
डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2015 से माह फरवरी 2018 तक उत्तराखण्ड में 868 और अन्य प्रदेशों से 693 कुल 1561 गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया। इसके साथ ही वर्ष 2018 में 01 मई 2018 से 20 जुलाई 2018 तक चलाये गये ऑपरेशन शिनाख्त अभियान में कुल 68 अज्ञात शवों की शिनाख्त की गयी और कुल 424 गुमशुदा लोगों को बरामद किया गया था।  
डीजी अशोक कुमार ने बताया कि "ऑपरेशन स्माइल व ऑपरेशन शिनाख्त" अभियान के अन्तर्गत जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में 05-05 तलाशी टीम व शेष जनपदों में 02-02 तलाशी टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक तलाशी टीम में गुमशुदा/बरामद बच्चों व महिलाओं से पूछताछ हेतु एक महिला पुलिसकर्मी को भी अनिवार्य रूप से नियुक्त किया गया है। ऐसे समस्त सम्भावित स्थान जहां बच्चों के मिलने की सम्भावना अधिक है, जैसे शेल्टर होम्स,ढाबों,कारखानों,बस अड्डों,रेलवे स्टेशन आदि में अभियान चलाया जा रहा है