आगामी 28 दिसम्बर को राज्य की राजधानी देहरादून में आहूत भारत बचाओ संविधान बचाओ रैली की सफलता के लिए देहरा कैंट कांग्रेस के तीनों ब्लॉकों ने ...
आगामी 28 दिसम्बर को राज्य की राजधानी देहरादून में आहूत भारत बचाओ संविधान बचाओ रैली की सफलता के लिए देहरा कैंट कांग्रेस के तीनों ब्लॉकों ने आज पार्टी नेता सूर्यकांत धस्माना की अध्यक्षता में बैठक कर रैली में कैंट क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करवाने की रणनीति बनाई। बैठक में कैंट विधानसभा क्षेत्र के सभी नगरनिगम वार्डों व छावनी क्षेत्र के वार्डों के प्रतिनिधि ब्लाक अध्यक्ष व वार्ड अध्यक्षों ने भागीदारी की। तीनों निगम पार्षद सुमित्रा ध्यानी , श्रीमती कोमल वोहरा व श्रीमती संगीता गुप्ता , पूर्व पार्षद जगदीश धीमान , पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर , केवल पुंडीर, श्री प्रमोद गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष यमुना कालोनी , श्री अल्ताफ ब्लॉक अध्यक्ष कांवली व श्री दीवान सिंह बिष्ट ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनगर के अलावा एससी विभाग के महानगर अध्यक्ष आशीष देसाई , राजेन्द्र धवन, अनिल बस्नेत, राजीव थापा, वीरेश शर्मा, शराफत अली, मेहमुदन, मुजम्मिल, अवदेश कथिरिया, अनीता दास, अमृता कौशल,विक्रांत राठी,बुद्धि बलब्भ डबराल,अनिल डोबरियाल,कुलदीप जखमोला,संतोष सैनी,राम कुमार थपलियाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रैली की सफलता के लिए अपने अपने क्षेत्र से लोगों को लाने की जिम्मेदारी ली।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इस समय देश के लोग मोदी की तानाशाही से परेशान हो चुके हैं , लोग महंगाई , आर्थिके मन्दी, बेरोजगारी से परेशान हैं और मोदी लोगों की परेशानी से ध्यान हटाने के लिए नागरिक संशोधन कानून ले कर आ गए और अमित शाह एनआरसी की धमकी दे कर देश में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोग इन की चालाकियों को समझ रहे हैं । श्री धस्माना ने कहा कि इस वक्त देश में अमन चैन के लिए व देश की एकता अखंडता के लिए कांग्रेस की भारत बचाओ संविधान बचाओ रैली ऐतिहासिक होगी।