उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना राजपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक सेना के एक कर्नल पे रेप करने का आरोप एक महिला द्वार...
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना राजपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक सेना के एक कर्नल पे रेप करने का आरोप एक महिला द्वारा लगाया गया है।राजधानी देहरादून की राजपुर पुलिस को साउथ एव्यूनु दिल्ली से प्राप्त शून्य एफआईआर प्राप्त हुई जिसमें एक महिला ने कर्नल से दोस्ती कर देहरादून के राजपुर के एक होटल में ले जाकर उसको शराब पिलाई औऱ शादी का झांसा देकर उसके साथ जबदस्ती शारिरिक सम्बन्ध बनाये।महिला की शिकायत पर राजपुर थाने में केस दर्ज कर पुलिस कर छानबीन में जुट गयी है।दिल्ली में एक महिला की शिकायत पर दर्ज शून्य एफआईआर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर थाने में सेना के एक कर्नल पर रेप के आरोप में केष दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। एक महिला द्वारा एक सेना के एक कर्नल पर आरोप लगाया है कि कर्नल आर0के0 स्वन द्वारा दोस्ती करने के बाद एक होटल जो राजपुर रोड पर स्थित है, में ले जाकर शराब का सेवन कराकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने व बाद में शादी का झांसा देकर अलग अलग जगहों पर शारीरिक संबंध बनाये । जिस पर दिल्ली से शिफ्ट शून्य एफआईआर पर थाना राजपुर में केष दर्ज कर लिया गया है जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है।