नागल बस स्टैंड पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा एनजीटी के आदेश पर किसानों के विरुद्ध किए जा रहे मुकदमे पात्ती व पराली जलाने को लेकर धरना प्रदर्...
नागल बस स्टैंड पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा एनजीटी के आदेश पर किसानों के विरुद्ध किए जा रहे मुकदमे पात्ती व पराली जलाने को लेकर धरना प्रदर्शन आरंभ हो गया। किसान यूनियन के युवा कार्यकर्ताओं ने वाहनों को रोककर चक्का जाम किया। कस्बे में चारों तरफ गली मोहल्लों में भी जाम की स्थिति बनी हुई है। सड़क के दोनों और लंबी लंबी वाहनों की लाइनें लगी है । पुलिस प्रशासन बेबस नजर आ रहा है । गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाए जाने को लेकर तथा पिछले साल का अभी तक गन्ना भुगतान ना किए जाने के विरोध में किसानों के बीच में भारी रोष है। उसी के विरोध में आज किसानों एवं उनके परिवार के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।