सीएए और एनआरसी पर लगातार विरोध के बाद अब कांग्रेस सवालों के कटघरे में आ पहुंची है। कहा जा अहा है कि कांग्रेस से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमो...
सीएए और एनआरसी पर लगातार विरोध के बाद अब कांग्रेस सवालों के कटघरे में आ पहुंची है। कहा जा अहा है कि कांग्रेस से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान एनआरसी को लाने की बात रखी गयी थी जिसकी वजह से अब कांग्रेस पार्टी सवालों के घेरे में आ गयी है। इस बात पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आर.पी का कहना है कि कांग्रेस एनआरसी का विरोध नहीं कर रही है पर उसे लाने के तौर तरीको का विरोध कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एनआरसी किसी विशेष धर्म या वर्ग को डराने के तरीके से लागू किया जाएगा तो कांग्रेस पार्टी उसका विरोध करेगी। वही दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.देवेंद्र भसीन का कहना है कि मनमोहन सिंह ने बंगाल के मसले को लेकर एनआरसी को लाने की सिफारिश की थी लेकिन आज कांग्रेस के नेता अपने दुर्व्यवहार से उन दलितों और महिलाओ का विरोध कर रहे हैं जो पकिस्तान आने पर विवश हुए जिसे पूरा देश देख रहा है।