Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मददगार साबित हो रही "नेकी की दीवार"

देहरादून में गरीब लोगो के लिए ब नी नेकी की दिवार आज मददगार साबित हो रही है जिससे गरीब लोगो को लाभ मिल रहा है गरीब, असहायऔर जरूरतमंदों की मदद...

देहरादून में गरीब लोगो के लिए नी नेकी की दिवार आज मददगार साबित हो रही है जिससे गरीब लोगो को लाभ मिल रहा है गरीब, असहायऔर जरूरतमंदों की मदद के लिए देहरादून में रिस्पना पुल पर बनाई गई "नेकी की दीवार" मददगार साबित हो रही है। जैसा कि दीवार पर स्पष्ट लिखा है "जो आपके पास अधिक है, यहां छोड़ जाएं। जो आपकी जरूरत का है, यहां से ले जाएं।" अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा कपड़े हैं तो यहां पर छोड़ आइए और आपको जरूरत है तो ले जाइए। कुछ लोगो  का प्रयास सार्थक दिशा में आगे बढ़ रहा है और इससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल रहा है साथ ही हम भी आप से अनुरोध करते है की यदि आपके पास भी ऐसा कुछ सामान है जो आपके काम नहीं आएगा तो उसको नेकी की दीवार तक पहुचाये ताकि जरुरत बंद लोग नेकी की दिवार से उसका उपयोग कर सके