राजधानी दून के मेयर के साथ-साथ वार्डो के पार्षदों का भी आज 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर नगर निगम सभागार में बैठक की गयी जिसमें बतौर अतिथि ...
राजधानी दून के मेयर के साथ-साथ वार्डो के पार्षदों का भी आज 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर नगर निगम सभागार में बैठक की गयी जिसमें बतौर अतिथि पूर्व मेयर और धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली ने शिरकत की एक और मेयर सुनील उनियाल गामा ने केक काटकर सभी पार्षदों को आगे भी वार्डो में सही तरीके से जनता के हित में कार्य करने की बात कही इस मौके पर विनोद चमोली ने बताया कि गामा जी का कार्यकाल सही रूप में जनता हित में किया गया कार्य है वहीं उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के समय से परिसीमन की बात दो बार की गई और धरातल पर उतर गई है साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार घंटाघर के सौंदर्य करण का मामला हो या गांधी पार्क का मामला हो जिसके लिए उनके कार्यकाल में टेंडर प्रस्तावित किए गए थे सुनील उनियाल गामा ने उनको धरातल पर उतार कर कार्य पूर्ण किया जो सराहनीय है और आगे भी गामा सही तरीके से जनता के लिए नगर निगम के पार्षदों के साथ कार्य करेंगे