Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को आमंत्रित किया

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज राज्यपाल माननीय बेबी रानी मौर्य से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की साथ ही पुष्पगुच्छ भें...

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज राज्यपाल माननीय बेबी रानी मौर्य से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की साथ ही पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने इस माह देहरादून में आयोजित  होने वाले पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के लिए राज्यपाल महोदय को आमंत्रित किया।


राज्यपाल से भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के संबंध में विस्तृत चर्चा वार्ता भी की।इस दौरान राज्यपाल  ने विधानसभा अध्यक्ष से पांच दिवसीय सम्मेलन की तिथि वार होने वाले क्रियाकलाप एवं गतिविधियों की जानकारी ली।


इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल महोदय को बताया कि सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों को आमंत्रण भेज दिया गया है जिसमें कि ज्यादातर विधानसभा अध्यक्षों ने अपनी सहमति जताई है।श्री अग्रवाल ने राज्यपाल को अवगत कराया कि उत्तराखंड में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन पहली बार आयोजित किया जा रहा है।इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए श्री अग्रवाल को सम्मेलन के सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी।