शहर में लगातार हो रही बुलैट मोटर साईकिल चोरी के मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।मझोला निवासी हिस्ट्रीसीटर विक्रम सिंह व लखीमपुर खीरी नि...
शहर में लगातार हो रही बुलैट मोटर साईकिल चोरी के मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।मझोला निवासी हिस्ट्रीसीटर विक्रम सिंह व लखीमपुर खीरी निवासी अनुराग दीक्षित को चोरी की चार बुलैट और एक आपाचीके साथ किया गिरफ्तार ।
बिजीवल/ जहां एक ओर शहर में लगातार बाइक चोरी घटनाएं बढ़ रही है वहीं खटीमा पुलिस को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है, प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा मुखबीर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया, चैकिंग के दौरान विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी मझोला एवं अनुराम दीक्षित पुत्र उमाकांत निवासी उमरपुर थाना लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया जिसमें विक्की के पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया।। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर 4 बुलेट मोटरसाइकिल व एक आपची बाइक जो बेचने के उद्देश्य से मझोला मे छिपाकर रक्खी हुई थी , पुलिस ने बरामद किया।।पुलिस की जानकारी के अनुसार पहले भी इन पर मुकद्दमे दर्ज है।।वही विक्रम उर्फ विक्की न्यूरिया पीलीभीत का हिस्ट्रीशीटर भी है।। वही पुलिस टीम को एस एस पी के द्वारा 2500 रुपए का नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।