- उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में आम जनता से जुड़े मुद्दे खूब उठे। सत्र का तीसरा दिन कृषि और शहरी विकास विभाग के नाम र...
- उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में आम जनता से जुड़े मुद्दे खूब उठे। सत्र का तीसरा दिन कृषि और शहरी विकास विभाग के नाम रहा। प्रश्नकाल में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी और निर्दलीय विधायक ने कृषि और शहरी विकास विभाग से जुड़े सवाल प्राथमिकता के आधार पर उठाए। हंगामे के बीच कई विधेयक भी सरकार ने पास कर दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा एक बार फिर प्रश्नकाल पूर्ण व्यस्थित रूप से चला। सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन के पटल पर 2 अल्पसूचित, 13 तारांकित व 65 अतारांकित प्रश्न आये। इसके साथ ही नियम 300 के तहत 28 सदस्यों ने सूचनाएं दी थी जिनमे से 7 स्वीकार की गई। जबकि नियम के अनुसार 5 याचिकाएं स्वीकार की गई।
सदन के पटल पर आज 7 विधेयक रखे गए। कार्यमंत्रणा के अनुरूप ही आज सदन में कार्य सम्पन्न किया गया