वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , सहारनपुर द्वारा तत्काल उक्त घटना का संज्ञान लेते हुये टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया अपर पुल...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , सहारनपुर द्वारा तत्काल उक्त घटना का संज्ञान लेते हुये टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया अपर पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना फतेहपुर पुलिस की टीम के प्रयासो से उक्त घटना को अंजाम देने वाले 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार किए गए जिसमें अरशद,फिरदोस,अजमा,नगमा,वकील उर्फ सोनू ,को मृतक के सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगणो ने बताया की तांत्रिक विद्या के लिए सुभाषचन्द से 3,50,000 / - रुपये एक करोड़ रुपये बनाने के नाम पर लिये थे ,जब एक करोड़ रुपये नही बना सके तो सुभाष चंद्र अपने पैसे वापस मांगने का दबाव बनाने लगा और जब हम पर पैसे नहीं बने तो हमने उसकी हत्या कर दी
गिरफ्तार करने वाली टीम में अमित शर्मा थानाध्यक्ष फतेपुर,विजेन्द्र सिंह रावत,अजय प्रसाद गोड ,जररहुसैन, मुबारिक हसन,सुनील कुमार, सतपाल सिंह,रघुनाथ सिंह,सचिन कुमार,दीपचन्द यादव,उषा तोमर,अल्पना,संजय कुमार थाना समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
आपको बता दें पूरा मामला थाना फतेहपुर क्षेत्र का है फतेहपुर पुलिस को सूचना मिली कि सहारनपुर - देहरादून मार्ग पर ग्राम नानका मे सड़क किनारे खाली पड़े प्लाट पर गाड़ी के अन्दर गला कटा हुआ शव मिला था