Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सहसपुर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा लाखों की ज्वैलरी बरामद

         दिनांक 08.12.2019 को सन्नी कश्यप पुत्र रमेशचन्द निवासी सिंहनीवाला थाना सहसपुर, जनपद देहरादून ने थाना सहसपुर आकर अंकित कराया कि दिन...

 


       दिनांक 08.12.2019 को सन्नी कश्यप पुत्र रमेशचन्द निवासी सिंहनीवाला थाना सहसपुर, जनपद देहरादून ने थाना सहसपुर आकर अंकित कराया कि दिनांक 07.12.2019 की रात्रि को वह दिन में अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया था। शाम को जब वह अपने घर आया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से कुछ ज्वैलरी चोरी गयी हैं। इस सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 456/19 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इस घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया।
             वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर के नेतृत्व में थाना सहसपुर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबिर मामूर किये गये। इसी क्रम में आज दिनांक 09.12.2019 को उ0नि0 किशचन्द देवरानी थाना क्षेत्र में मुल्जिम व माल की तलाश में रवाना थे। मुखबिर खास ने आकर बताया कि सन्नी कश्यप उपरोक्त के घर से जो ज्वैलरी चोरी हुई है वह उसी की नौकरानी ने चोरी किये हैं। वह इस समय प्राथमिक विद्यालय शेरपुर पर खड़ी है तथा कहीं जाने की फिराक में है। इस पर उ0नि0 कर्म0गण व मुखबिर के साथ मौके पर पहुँचे तो वहाँ पर एक महिला जिस के पास एक ब्राउन कलर का पर्स था वह पुलिस कर्म0गणों को देखकर भाग गयी। संदिग्ध लगने पर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। जिसकी तलाशी ली गई तो उससे सन्नी कश्यप उपरोक्त के घर से चोरी हुई ज्वैलरी बरामद हुई। जिस का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुषमा थपलियाल पत्नी शैलेन्द्र थपलियाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम शेरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून बताया। जिसे मौके से बरामद माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।