- देश में पांचवां धाम सैन्य धाम जल्द बनने की कवायद तेज़ हो गई है और नगर निगम ने इसके लिए भूमि का चयन कर लिया है।नगर निगम की ओर से कैनाल रोड ...
-देश में पांचवां धाम सैन्य धाम जल्द बनने की कवायद तेज़ हो गई है और नगर निगम ने इसके लिए भूमि का चयन कर लिया है।नगर निगम की ओर से कैनाल रोड ओर शिप्रा विहार में 50 बीघा भूमि चिह्नित कर ली गई है।सैन्य धाम बनाने के लिए यह भूमि जल्द सरकार को ट्रांसफर की जाएगी।मेयर सुनील उनियाल गामा जानकारी देते बताया की उत्तराखंड में पंचम सैन्य धाम बनने की बात मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने की थी।उसके लिए नगर निगम ने ज़मीन उपलब्ध करा दी है और बहुत ही जल्दी सैन्य धाम बनेगा।सैन्य धाम के साथ हमारे उत्तराखंड ओर देश के वीरों ने वीरता का परिचय दिया है उसके लिए देहरादून में भव्य सैन्य धाम बनने जा रहा है।सैन्य धाम कैनाल रोड पर शिप्रा विहार के पास की 50 बीघे ज़मीन नगर निगम ने सैन्य धाम के लिए दी है।