शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के बी०ए० पंचम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी संजना नेगी ने जूड़ो में अपनी प्रतिभा का ल...
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के बी०ए० पंचम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी संजना नेगी ने जूड़ो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के तदोपरांत उसका चयन ऑल इंडिया महिला जूड़ो के लिए किया गया था। विश्वविद्यालय से केवल 4 छात्रों का चयन ऑल इंडिया प्रतियोगिता हेतु हुआ। गढ़वाल विश्वविद्यालय की टीम ने श्री दिनेश रावत के नेतृत्व में ऑल इंडिया चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सी०एस०जे॰एम० विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा आयोजित की गई। संजना ने अपनी प्रतिस्पर्धा में तीन राउंड जीतकर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया। संजना नेगी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी प्रोफेसर एम० एस० रावत ने कहा कि छात्रा को महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्राचार्य डॉक्टर एमसी नैनवाल तथा मीडिया प्रभारी डा० एस०के० कुड़ियाल ने छात्रा को बधाई दी है।