Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए भारी मात्रा में धनराशि के साथ एक सटोरिया  गिरफ्तार*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर  उनके विरुद्ध प्रभावी कार्...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर  उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* महोदय व *क्षेत्राधिकारी विकासनगर*  महोदय  के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा  समस्त चौकी प्रभारियों को  अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर  उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए तथा थाना स्तर पर भी वरिष्ठ उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया प्रभारी निरीक्षक द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में दिनांक 29-12-19 की रात्रि में वरिष्ठ उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम जीवनगढ़ में एक मोबाइल शॉप में छापा मारकर दुकान संचालक राहुल जैन को दुकान की आड़ में स्थानीय व्यक्तियों से पैसे इकट्ठा कर सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए भारी मात्रा में नकदी सट्टे संबंधित जंत्री रजिस्टर वह मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा स्थानीय लोगों से पैसे लेकर तथा मोबाइल फोन में व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से भी सट्टे की खाई बाड़ी कर मुनाफा कमाना स्वीकार किया गया
अभियुक्त से  सट्टे संबंधी उपकरण व नगदी बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना विकासनगर पर *जुआ अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा