नागरिक संशोधन अधिनियम समर्थन पर जनता को जागरूक करने को लेकर आज राजधानी देहरादून के भाजपा महानगर कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे...
नागरिक संशोधन अधिनियम समर्थन पर जनता को जागरूक करने को लेकर आज राजधानी देहरादून के भाजपा महानगर कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट संग महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट , देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा व अन्य विधायक गण और कार्यकर्ता शामिल हुए । बैठक के दौरान अजय भट्ट ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सीएए को जनता से रूबरू करने की बात रखी और साथ ही 1 जनवरी से 15 जनवरी तक जनता को सीएए के बारे में बताने के लिए विशेष कार्यक्रम व रैली करने की सूची के बारे में बताया जिसके चलते महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा कि सीएए को जन जन तक ले जाना भाजपा का कर्तव्य है । साथ ही उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पता चलना चाहिए सीएए द्वारा किसी की नागरिकता नहीं छीनी जा रही है । वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आर. पी रतूड़ी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा समझ चुकी है कि सरकार ने जल्दबाजी में कोई गलत कदम उठाया है जिसके लिए उन्हें जनता तक जाना पढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने सीएए के ज़रिये देश को जलाने का काम किया है।