उत्तराखंड राजधानी दून के नगर निगम में लोगों को अपने रोजमर्रा की परेशानियों के लिए नगर निगम में चक्कर लगाने पड़ रहे थे होता यही था कि कभी अधि...
उत्तराखंड राजधानी दून के नगर निगम में लोगों को अपने रोजमर्रा की परेशानियों के लिए नगर निगम में चक्कर लगाने पड़ रहे थे होता यही था कि कभी अधिकारी मौके पर नहीं होते थे तो कभी कर्मचारी इन्हीं सब परेशानियों को दूर करने के लिए अब नगर निगम जनता की शिकायतों के लिए एक ऐप लॉन्च करने जा रहा है आज नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि ऐप्प के लिए बकायदा कॉल सेंटर बना लिया गया है और 20 तारीख से 11 दिन के लिए ट्रायल पर ऐप को ट्रायल पर रखा जाएगा उसके बाद 1 जनवरी से यह ओपन कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि इससे जनता को अपनी कूड़ा निस्तारण स्ट्रीट लाइट से संबंधी सभी शिकायतें घर बैठे ही करने का अवसर प्रदान होगा साथ ही उन्होंने बताया कि जो शिकायत निगम को मिलेगी उसका समाधान भी गत 24 घंटे के अंदर अंदर कर दिया जाएगा