उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत आज विधानसभा के पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ 1 दिन के उपवास ...
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत आज विधानसभा के पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ 1 दिन के उपवास पर बैठ गए इस मौके पर हरीश रावत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरे देश में जिस प्रकार किसान बदहाली की जिंदगी जी रहा है और सरकार आंख मूंदकर मजे ले रही है वह किसानों के प्रति रवैया दिखाई दे रहा है क्योंकि अभी तक सरकार द्वारा गन्ने की खरीद मूल्य तक नहीं घोषित किया है जिससे किसान आज औने पौने दामों में मिलो को अपना गन्ना बेच रहा है दूसरी ओर महंगाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार आम आदमी की रसोई से आलू प्याज के साथ-साथ दाले तक गायब ही गयी है उस पर भी सरकार आंख मूंद कर बैठी है चाहे वह गैस के दाम हो या पेट्रोल डीजल के दाम उस पर भी सरकार कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है यह बड़ा दुर्भाग्य है कि जिसको अन्नदाता कहा जाता है वही आज अपने पैसे के लिए सरकार की तरफ टकटकी लगाकर देख रहा है हरीश रावत ने बताया कि आगामी 14 तारीख को कांग्रेस पार्टी पूरे देश में लोकतंत्र बचाओ के लिए रैली करने जा रही है और सरकार को घेरकर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर जवाब मांगेगी