Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

वकीलों ने किया सचिवालय घेराव 

राजधानी देहरादून में बार एसोसिएशन देहरादून के वकीलों ने अपनी मांगो को लेकर सचिवालय का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।इतना ही...

राजधानी देहरादून में बार एसोसिएशन देहरादून के वकीलों ने अपनी मांगो को लेकर सचिवालय का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।इतना ही नही वकीलों का कहना है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो ये आंदोलन और ज्यादा उग्र रुख इख्तियार कर सकता है।

 

 उत्तराखंड सचिवालय का घेराव कर रहे ये वकील देहरादून बार एसोसिएशन के सदस्य है इनकी कई मांग है जिनको लेकर इन्होंने सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है देहरादून के इन वकीलों ने साफ तौर पर ऐलान कर दिया है कि अगर इनकी मांग नहीं मानी जाती है तो ये किसी भी नेता का केस नहीं लड़ेंगे। इतना ही नहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल का कहना है की आज अधिवक्ता समाज सुरक्षित नहीं है कोई भी पुलिस कर्मी वकील को कहीं भी रोक देता है और दुर्व्यवहार करता है इसलिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होना चाहिए। 

 

देहरादून बार एसोसिएशन के वकीलों की और भी कई मांगे है जिनको लेकर अधिवक्ताओं ने सचिवालय का घेराव किया है। जिसमे सबसे महत्वपूर्ण ये है कि बार एसोसिएशन देहरादून में नई कोर्ट बना दी गई है लेकिन अधिवक्ताओं को कोर्ट में चैंबर नहीं दिए गए है जिसकी वजह से अधिवक्ताओं को काम करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही और राज्यो की तरह उत्तराखंड में अधिवक्ता कल्याण कोष की स्थापना, सहित कई और मांगों को लेकर अधिवक्ता आंदोलन कर रहे है अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि उनकी मांगे जल्द नहीं मांगी जाती है तो उनका आंदोलन जारी रहेगा।

 

 देहरादून के अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत कर दी है। ऐसे में अगर जल्द ही वकीलों कि मांग को लेकर कोई निर्णय सरकार नहीं लेती है तो आम लोगो सहित सभी को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है