वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिये जनपद देहरादून में एक नई पहल की शुरूआत की गयी है, जिसके तहत रात्रि के समय...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिये जनपद देहरादून में एक नई पहल की शुरूआत की गयी है, जिसके तहत रात्रि के समय किसी भी महिला को ट्रांसपोर्ट की सुविधा न मिलने पर उनके द्वारा पुलिस सहायता नम्बर 112 पर सूचना दिये जाने की स्थिती में उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल् सम्बन्धित थाने के वाहन अथवा नजदीकी पी0सी0आर0 वैन के माध्यम से उक्त महिला को उसके गन्तव्य तक पहुँचाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा शुरू की गयी उक्त पहल का अब तक कई जरूरतमन्द महिलाओ द्वारा आवश्यकता पडने पर उपयोग किया गया है तथा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से उक्त पहल के सम्बन्ध में प्रसारित हो रही जानकारियों व पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु किये जा रहे प्रयासों से जागरूक होकर 200 से अधिक महिलाओं द्वारा 112 मोबाइल एप को डाउनलोड किया गया है, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिती पर इस एप का उपयोग कर वह तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है। उक्त पहल से प्रेरित होकर कई लोगो द्वारा वालिन्टेयर के रूप में आगे आते हुए पुलिस की इस मुहिम से जुडने की इच्छा भी व्यक्त की गयी है । महिलाओं की सुरक्षा हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद पुलिस पूर्ण रूप से कटिबद्ध है तथा नित नये-नये प्रयासों से महिलाओं में सुरक्षा व आत्मरक्षा की भावना उत्पन्न करने हेतु निरन्तर प्रयासरत है।