उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर उन्हें स्मरण करते हुए ...
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर उन्हें स्मरण करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा है कि भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी एक ऐसे अजातशत्रु राजनेता हैं, जिनके विचारों और आदर्शों से भारत की जनता सदैव अनुप्राणित और अभिप्रेरित होती रहेगी।उन्होंने कहा कि अटल जी भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्टतम परंपराओं के प्रेरणा पुंज थे, लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप थे। देश अपने मानवतावादी युगदृष्टा नेता, सहृदय और ओजस्वी शब्दशिल्पी को हमेशा कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता रहेगा।