उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज उत्तराखंड पीसीएस(जे) की टॉपर जसमीत कौर को उनके रेसकोर्स, देहरादून स्थित आवास पर मिलकर...
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज उत्तराखंड पीसीएस(जे) की टॉपर जसमीत कौर को उनके रेसकोर्स, देहरादून स्थित आवास पर मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने जसमीत कौर को पुष्प गुच्छ देकर व सॉल ओड़ाकर सम्मानित भी किया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा 2018 में देहरादून की जसमीत कौर टॉपर रही है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि जसमीत कौर ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से प्रदेश की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार ही नहीं बल्कि उत्तराखंड का नाम रोशन किया की है। विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वास जताया है कि आने वाले समय में देहरादून की बेटी प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
इस अवसर पर जसमीत कौर के पिता सतनाम सिंह, माता गुरदीप कौर, भाई युवराज सिंह, राजू शर्मा, बलजीत सिंह सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।