झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने आज अपने निवास स्थान प्रीत विहार रुड़की में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चै...
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने आज अपने निवास स्थान प्रीत विहार रुड़की में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर उनके साथ किए गए नस्ल भेदी एवं रंग भेदी व्यवहार जातीय टिप्पणी और जान से मारने की धमकी देने और उनकी पत्नी के साथ किए गए अभद्र भाषा व्यवहार के विरुद्ध संबंधित धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई है वहीं पर जानकारी देते हुए झबरेड़ा विधायक ने बताया कि उन्हें कानून प्रणाली पर पूरी तरह विश्वास है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा ज्ञात हो कि दोनों विधायकों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था अब इसी प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है जिसमें झबरेड़ा विधायक ने खानपुर विधायक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है