उधम सिंह नगर के सितारगंज। मैं विधायक सौरव बहुगुणा ने निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का किया निरीक्षण मंगलवार को विधायक सौरभ बहुगुणा ने स...
उधम सिंह नगर के सितारगंज। मैं विधायक सौरव बहुगुणा ने निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का किया निरीक्षण मंगलवार को विधायक सौरभ बहुगुणा ने सभी कार्यकर्ताओ के साथ नगर के मीना बाजार स्थित नवनिर्मित रोडवेज स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोडवेज परिसर में निर्माणाधीन यात्री विश्राम गृह, टिकट काउंटर, यात्रियों के बैठने की जगह, एवं कैंटीन आदि का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर टिकट घर के आगे टीन शेड डालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में यात्रियों को पानी से बचाव के लिए टिकट काउंटर के आगे टीन सेट का होना जरूरी है। विधायक सौरभ बहुगुणा ने बताया कि रोडवेज बस स्टेशन का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की देन है। बताया कि दो करोड़ रुपए की धनराशि शासन से अवमुक्त हो चुकी है। बस स्टेशन अप्रैल माह में शुरू हो जाएगा।