Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

यूपी उन्नाव जिला हो या दून की सड़के ,आवारा भटक रहा गौवंशः शादाब*

भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष व उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली का आरोप*   ( 1) *यूपी हो या उत्तराखंड की सरकार को पह...

भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष व उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली का आरोप*


  ( 1) *यूपी हो या उत्तराखंड की सरकार को पहला सवाल के पत्रकारों पर होने वाले आए दिन हमले या उत्पीड़न पर सरकार को कोई ठोस कदम उठा लेना चाहिए*


(2) *दूसरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहब से सवाल है कि जो विधायक निधि से गौशाला पास कराकर धनराशि दी गई थी ऐसे गुंडे प्रधानों व दबंग लोगों को दी गई थी जिसकी गौशालाओं में गोसेवा नहीं बल्कि गौ हत्या हो रही है इनका जिम्मेदार कौन है*


(3) *तीसरा मेरा सवाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहब जी से कि भारतीय गौ रक्षा वाहिनी लगातार गोवंश की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते आ रहा है लेकिन भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के किसी भी सदस्य को कोई भी उच्च अधिकारी अब तक नहीं तो कोई डॉक्टर हमारी बात को सुनता है और नहीं उन्नाव जिले का प्रशासन बल्कि कसयो से लेकर अवैध तरीके से जाने वाली ट्रकों में गाय व बैल से अवैध पैसा वसूला जाता है*


*चौथा मेरा सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आपकी आदेशों की लगातार उन्नाव जिले में शासन से लेकर प्रशासन तक आपके आदेशो  जमकर धज्जियां उड़ा रहा है कि हर एक ग्राम पंचायत ग्राम सभा कई कई लाखों का घोटाला है लेकिन उन्नाव जिले के अधिकारियों से मिलकर में दिन पर दिन बंदर घाट किया जा रहा है जिसमें सभी ग्राम पंचायतों में जनता का हाहाकार मचा हुआ है लेकिन शासन प्रशासन अनजान बना हुआ है इस पर भी संज्ञान लेने की सख्त जरूरत है*


*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहब से लेकर के उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर देहरादून के विधायक विनोद चमोली व उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नतीजा आज भी जू का तू नज़र आ रहा है*


*यूपी उन्नाव जिला हूँ य दून की सड़कों पर आवारा भटक रहा गौवंशः शादाब*


भारतीय गौ रक्षा गौरक्षा वाहिनी के  यूपी कार्यकारी अध्यक्ष व उत्तराखण्ड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली ने कहा कि उत्तराखण्ड व यूपी उन्नाव जिले  में शासन प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के चलते गौवंश की सुरक्षा करना आज भी चुनौती बना हुआ है।खुद प्रदेश की राजधानी देहरादून की सड़कों पर हो या उन्नाव गौवंश आवारा भटक रहा है। जिसकी सुध नहीं ली जा रही है। 
 उन्होंने शासन-प्रशासन व नगर निगम से गौवंश की सुरक्षा के लिए ठोस उपाए करने की अपील की है।गौरतलब है कि यूपी से लेकर उत्तराखंड तक में गौवंश की सुरक्षा के लिए भारतीय गौरक्षा वाहिनी लगातार सक्रियता के साथ काम कर रही है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में  भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के कार्यकारी अध्यक्ष व उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली ने  लगातर शासन प्रशासन से गौवंश की उचित देखभाल व सुरक्षा किए जाने के लिए कारगर योजना बनाने की अपील कर रहे हैं। दून हो या यूपी जिला उन्नाव में नगर निगम को भी शहर में आवारा घूम रहे गौवंश को सुरक्षित स्थानों पर रखने की अपील लगातार की गयी। किन्तु इस मामले में अभी शासन प्रशासन कोई ठोस पहल नही कर पाया है।