Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

11वी के छात्र ने पेड़ से लटककर दी जान

 थाना रायपुर को सूचना मिली कि बांसवाड़ा के जंगलों में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। उक्त सूचना पर तुरंत चौकी प्रभारी बालावाला मय फ़ोर्स ...

 थाना रायपुर को सूचना मिली कि बांसवाड़ा के जंगलों में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। उक्त सूचना पर तुरंत चौकी प्रभारी बालावाला मय फ़ोर्स मौके  पर पहुंचे । मौके पर एक युवक, पेड़ पर मफलर बांध कर लटका हुआ था,  जिसके गले मे उसका स्कूल का id कार्ड लटका हुआ था।  प्राप्त आई0डी0 कार्ड के आधार पर उक्त युवक की पहचान अभिषेक बिष्ट पुत्र बिजेंद्र सिंह बिष्ट, उम्र 17 वर्ष, निवासी लेन न0 1 बृंदावन विहार, बालावाला, थानां रायपुर के रूप में हुई । पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया गया,  जानकारी करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक युवक राजकीय इंटर कॉलेज  बालावाला में 11वीं कक्षा का छात्र था, मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।  मोके पर मृतक के पिता श्री बिजेंद्र सिंह बिष्ट की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्यवाही की गई । शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी दून अस्पताल भेजा गया। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।