, सिविल जज सीडी/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के द्वारा आज रामा गार्डन...
, सिविल जज सीडी/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के द्वारा आज रामा गार्डन गुल्लर घाटी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पशुपालन, श्रम, खादी ग्राम उद्योग, जिला पूर्ति, कृषि सेवायोजन, राजस्व, समाज कल्याण, बाल विकास विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा उपस्थित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी, शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 4 लोगों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। इस अवसर पर 300 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में श्रम विभाग द्वारा 20 लोगों के पंजीकरण फॉर्म भरवाए गए, खादी ग्राम उद्योग द्वारा लोगों को स्वरोजगार की जानकारी दी गई, जिला पूर्ति विभाग द्वारा लगभग 16 व्यक्तियों के राशन कार्ड हेतु फॉर्म भरवाए गए, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, दिव्यांगों, विधवा पेंशन संबंधी 28 लोगों के फॉर्म भरवाए गए, शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं पेंशन की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गइर्, कृषि विभाग द्वारा पैदावार बढ़ाए जाने संबंधी जानकारी, सेवायोजन विभाग द्वारा 60 लोगों की काउंसलिंग की गई तथा उनके फॉर्म भरवाए गए, राजस्व विभाग के पटवारियों/लेखपालों द्वारा विभिन्न फॉर्म का सत्यापन किया गया एवं प्रमाण पत्र जारी किए गए, बाल विकास परियोजना डोईवाला द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को आंगनवाड़ी बच्चों को पोषाहार किस प्रकार से दिया जाए क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जाती हैं वह उनकी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में NALSA(Legal Services to the victims of Drug Abuse and Eradication Of Drug Menace) Scheme 2015 , कानून की जानकारी दी गयी एवं पोक्सो एक्ट एवं एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में बाल अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार घरेलू हिंसा संरक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।