विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन दिनांक 11/01/2020 से 17/01/2020 तक संपूर्ण भारत वर्ष में ...
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन दिनांक 11/01/2020 से 17/01/2020 तक संपूर्ण भारत वर्ष में किया जा रहा है, इसी क्रम में जनपद देहरादून में भी पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने तथा जागरूकता उत्पन्न करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें स्कूली /संस्थानों के छात्र-छात्राओं को जानकारी के साथ ही यातायात नियमों का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण, चौराहों /तिराहों पर यातायात पुलिस के दिशा निर्देश में प्रदान किया जा रहा है । सड़क सुरक्षा के वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए भावी युवा पीढ़ी को अनुशासित देश के प्रति समर्पित एवं सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना नितान्त आवश्यक है, जिससे आने वाली पीढ़ी एक सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके। इसी क्रम में आज दिनांक 13/01/20 को दिलाराम चौक पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री अरुण मोहन जोशी महोदय द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान महोदय द्वारा भारत में सडक दुर्घटनाओं के विषय में जानकारी देते हुये बताया गया कि आम अपराधों कि तुलना में सडक दुर्घटनाओं में कई गुना ज्यादा मृत्यु होती है, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा समय समय पर यातायात जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। *कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त बाइक रैली में सीपीयू, यातायात पुलिस, थाना पुलिस सहित अन्य जनता के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनके द्वारा हाथों में सड़क सुरक्षा संबंधी बैनर व तख्तियां लेकर शहर के विभिन्न मार्गो में घूम- घूमकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु बनाए गए हैंडपाम्पलेट वाहन चालकों को वितरित किए गए तथा साइन बोर्डों के माध्यम से विभिन्न यातायात नियमों की जानकारी आम जनमानस को दी गई।* सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष में आयोजित किए गए उक्त कार्यक्रम में सिविल डिफेंस सोसाइटी व विभिन्न स्कूलों की एनसीसी की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।