पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रमीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में...
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रमीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष रायवाला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आनन्द उत्सव तिराहे के पास हरिपुरकलां थाना रायवाला जनपद देहरादून से एक अभियुक्त श्याम कश्यप पुत्र श्री नीनू कश्यप नि0 गंगा सूरजपुर कालोनी, हरिपुरकलां रायवाला देहरादून को 49 पव्वे अंग्रेजी शराब रॉयल मोनाल अवैध रुप से बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रायवाला पर अभियुक्त के विरुध्द मु0अ0सं0 07/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।