पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्...
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रमीण व शक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वारा गठित टीम द्वारा दि0 16-01-20 को स्थान सुसवा नदी पुल थाना रायवाला जनपद देहरादून से एक अभियुक्ता रोमा देवी पत्नी दीपचन्द नि0- चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश, देहरादून को 50 पव्वे देशी शराब जाफरान अवैध रुप से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रायवाला पर अभियुक्ता के विरुध्द मु0अ0सं0 08/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।