Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

6.0 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

लगातार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी महोदय , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय क...

लगातार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी महोदय , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के पर्यवेक्षण में श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में  गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 7/8/जनवरी 2020 को गोला पुल से करीब 50 मीटर स्लाटर हाउस के और सड़क पुख्ता से अभियुक्त यूसुफ शाह पुत्र अय्यूब शाह निवासी मोहल्ला शाहगढ़ थाना बहेडी जिला बरेली को 6.0 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर अभियुक्त  द्वारा बताया गया कि साहब मैं यह स्मैक लाल कुआं से एक व्यक्ति से लेकर आया हूं जिसका में नाम पता मोबाइल नंबर नहीं जानता हूं  वह व्यक्ति मुझे लालकुआं रेलवे स्टेशन पर मिलता है उससे मैं सस्ते दामों पर स्मैक खरीद कर लाता हूं और यहां हल्द्वानी में पीने वाले स्कूल कॉलेज के बच्चों को ऊंचे दामों में। बेच कर पैसे कमाता हूं इसी से मेरे परिवार का खर्चा निकलता है।
2- लाइन नंबर 08 कलिल खिचडी वाली गली की तिराहा से लगभग 10 कदम की दूरी पर अभियुक्त लईक अहमद निवासी मलिक बगीचा तेरह बीघा पानी की टंकी के पास थाना बनभूलपुरा 3- दानिश पुत्र रहीश निवासी मलिक का बगीचा इंद्रानगर निकट चैनल गेट के पास बनभूलपुरा के कब्जे से 5 .5 ग्राम 3.8 ग्राम मैप के साथ  गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर दोनों अधिक द्वारा बताए गया कि हम दोनों होम थिएटर बेचने कार्य करते हैं उसी की आड़ में चोरी छुपे आदिल व सूरज नाम के लड़कों से स्मैक लाते हैं तथा उनकी छोटी-छोटी  गुड़िया बनाकर उसको भी बच्चों में नशेड़ी व्यक्तियों को ऊंचे दामों में  बेचकर पैसे कमाते हैं इससे हमारे भारी खर्चे पूरे होते हैं और हम खुद भी पी लेते हैं तीनों अभियुक्तों को  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा