पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर क...
पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर के नेतृत्व में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के परिपेक्ष में थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 29.01.2020 को प्रातः थाना सहसपुर क्षेत्र में चीता कर्म0गणों द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सभावाला रोड़ से अभि0 प्रमोद कुमार पुत्र गिरन्दर सिंह निवासी नगला चुन्नी पो0 ब्योति खुर्द थाना भोगांवा जिला मैनपुरी उ0प्र0 हाल निवासी सहसपुर बाजार को 96 पव्वे देशी शराब जाफरान शराब (02 पेट्टी) सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूध थाना सहसपुर पर आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को मा0न्याया0 के समक्ष समय से पेश किया जायेगा।