आईएसबीटी क्षेत्र अंतर्गत बिग बाजार मॉल में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। मॉक ड्रिल के तहत चौकी आईएसबीटी को सूचना मिली कि बिग बाजा...
आईएसबीटी क्षेत्र अंतर्गत बिग बाजार मॉल में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। मॉक ड्रिल के तहत चौकी आईएसबीटी को सूचना मिली कि बिग बाजार मॉल में कुछ हथियारबंद व्यक्ति घुस गए हैं, जिनके द्वारा वहाँ उपस्थित लोगों को बंधक बनाते हुए फायरिंग की जा रही है, उक्त सूचना को तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से फ़्लैश कराते हुए उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। जिनके दिशा निर्देश पर तत्काल स्थिति से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाते हुए मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में आसपास के थानों से पुलिस बल व ए0टी0एस0 की टीम को भेजा गया, मौके पर योजना के तहत कार्रवाई की गयी तथा लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।