Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

आज चलेगा सफाई अभियान

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर उत्तरांचल सर्विस हाउसिंग एसोसिएशन  ( उषा कॉलोनी) एवं आयल एंड नेचुरल गैस कॉलोनी,कौलागढ़  को कचरा मुक्त कॉलोनी बनाने ...

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर उत्तरांचल सर्विस हाउसिंग एसोसिएशन  ( उषा कॉलोनी) एवं आयल एंड नेचुरल गैस कॉलोनी,कौलागढ़  को कचरा मुक्त कॉलोनी बनाने के लिए वह के निवासियों के साथ मिलकर कार्य शरू किया जायेगा। 26 जनवरी अपने आप मे एक विशेष दिन होने के चलते इस अभियान की शरुआत की जाएगी।उत्तरांचल सर्विस हाउसिंग एसोसिएशन  ( उषा कॉलोनी) के अध्यक्ष  आई.ए.एस श्री एन रविशंकर जी  एवं आई.ए.एस श्री आनंद वर्धन जी  द्वारा सुबह 8 बजे  उषा कॉलोनी जो की सहस्त्रधारा रोड,देहरादून पर है, मे किया जायेगा एवं आयल एंड नेचुरल गैस कॉलोनी,कौलागढ़ पर 12 बजे वहा की मुख्य प्रबंधक द्वारा किया जायेगा.  संस्था द्वारा सभी निवासियों को एक कपडे का थैला और सूखा कचरा अलग से एकत्रित करने के लिए एक बैग भी दिया जायेगा. नगर निगम देहरादू न  और वेस्ट वारियर्स संस्था  द्वारा संयुक्त रूप से  यह प्रयास किया जा रहा है. संस्था के नवीन कुमार,भुवन,अंकिता और अमृतांश कल होने वाले कार्येक्रम मे  उपस्थित रहेंगे.