राजधानी देहरादून के परेड मैदान मे पिछले 50 दिनो से अपनी मानदेय और राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर धरने मे बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्...
राजधानी देहरादून के परेड मैदान मे पिछले 50 दिनो से अपनी मानदेय और राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर धरने मे बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो ने बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के बयान की कड़ी निंदा की है आंगनबाड़ी अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि रेखा आर्य को इस तरह की बयान बाजी नही करनी चाहिए थी क्योंकि वो भी एक महिला है उन्होंने तो महिलाओं का साथ देना चाहिए था दरअसल मे रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो को एक टूक कहा कि वह जल्द ही अपने काम पर वापस चली जांए नही तो उन पर कडी कार्यवाही की जाऐगी साथ ही रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में कही ऐसे कार्यक्रम चल रहे है जो कि बाधित हो रहे है आपको बतादे कि राज्य में खासकर पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है जिसमे कि सरकार को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है