कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि डाट काली मंदिर से पहले धूलकोट के पास सड़क किनारे खड़े एक टेंपो में एक व्यक्ति लेटा ...
कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि डाट काली मंदिर से पहले धूलकोट के पास सड़क किनारे खड़े एक टेंपो में एक व्यक्ति लेटा हुआ है, जिसके मुंह से झाग निकल रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा उक्त व्यक्ति को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान नैनपाल पुत्र पीरु सिंह निवासी एमडीडीए कॉलोनी, केदारपुरम, थाना नेहरू कॉलोनी मूलनिवासी- ग्राम हिरण वाला, थाना बावरी, जिला शामली, उत्तर प्रदेश, उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के परिजनों से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक के पास एक कार व एक टेंपो था, टेम्पो मृतक स्वयं चलाता था। मृतक कल शाम अपना टेंपो लेकर घर से निकल गया था, मृतक के जाने के बाद उसके घर वालों को घर में एक सुसाइड नोट मिला तब से वह उसकी तलाश कर रहे थे। सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी की वजह से सुसाइड करना अंकित किया गया है, पुलिस को घटनास्थल के पास में ही झाड़ियों से एक नुवान कि शीशी बरामद हुई है। पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।