सहारनपुर जैन कॉलेज रोड़ आवास विकास स्थित सरस्वती विहार स्कूल मेंं गणतंत्र दिवस के मौके पर विषेश कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल की प्र...
सहारनपुर जैन कॉलेज रोड़ आवास विकास स्थित सरस्वती विहार स्कूल मेंं गणतंत्र दिवस के मौके पर विषेश कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल की प्रिन्सिपल शालिनी चावला कें निर्देशन मेंं क्लास नर्सरी कें बच्चों ने देश कें प्रति मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किये वहीं बच्चे अपने अपने घरों से सुन्दर सजे नेशनल फ्लेग तिरंगा झंडा बना कर लाये इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी चावला ने कहा आज़ इन छोटे छोटे बच्चों मेंं देश कें प्रति जो लगन देखने क़ो मिली मन बड़ा ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं गणतंत्र दिवस कें इस मौके पर पूरे देश मेंं ख़ुशी और हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ हैं वहीं इन बच्चों की टीचर्स व अभिभावक क़ा भी भरपूर सहयोग मिला हैं वहीं ये बचे बड़े होकर अपने देश भारत कें राष्टनिर्माण मेंं योगदान देंगे वहीं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने गुरुजनों व माता पिता क़ा नाम रोशन करेंगे आज़ कें बच्चे कल क़ा भविष्य बनेंगे इस अवसर पर टीचर नेहा पुंडीर श्रुति भूटानी राधिका खुराना साक्षी दुग्गल आदि रहें वहीं कार्यक्रम मेंं भाग लेने वाले बच्चों मेंं नम्रता निरंकारी आरव त्यागी यशस्वी शिताक्षि आदि सैकड़ो बच्चे मौजुद रहें --रिपोर्ट मोनू कुमार विजय न्यूज़ ब्यूरो प्रभारी