गृह मंत्री अमित शाह सेंट्रल जोनल काउंसिल (CZC) की बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में थे. इस बैठक में सुरक...
गृह मंत्री अमित शाह सेंट्रल जोनल काउंसिल (CZC) की बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में थे. इस बैठक में सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्यों और केंद्र के बीच विचारों का आदान-प्रदान हुआ. गृह मंत्री ने यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधन के दौरान शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधा. शाह ने राजद्रोह के आरोप में बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम का भी जिक्र किया.
*'शरजील का वीडियो देखिए आप...'*
अमित शाह ने कहा, 'शरजील का बयान देखिए, वीडियो देखिए, देख रहे हैं न आप. कन्हैया कुमार से भी ज्यादा खतरनाक बोले हैं. चिकन नेक को काट दो, असम भारत से कट जाएगा. अरे सात पुश्तें लग जाएंगी भैया, असम ऐसे नहीं कटेगा. आज दिल्ली पुलिस ने उन्हें धर लिया है. आज उन्हें जेल की हवा खाने दिल्ली लाया जा रहा है.'अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के जरिए लाखों करोड़ों पीड़ित लोगों को नागरिकता देकर उनको सम्मान बरकरार रखा. उन्होंने कांग्रेस पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया.