देहरादून शहर में विगत माह में विभिन्न थाना क्षेत्र के बन्द घरो में हुयी चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्...
देहरादून शहर में विगत माह में विभिन्न थाना क्षेत्र के बन्द घरो में हुयी चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देशन में शातिर नकबजन/चोरो की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बसंत विहार के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी, जिनके द्वारा पूर्व में दिनाँक 14/12/19 को शहजाद गैंग के 02 सदस्यों दानिश व समीम को अवैध असलाहों व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था, गैंग के मुख्य सरगना शहजाद गिरफ्तारी से बचने के डर से रुड़की उपकारागार में दिनांक 20/12/19 को अपनी जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था। उक्त शातिर चोर को वारंट बी पर तलब कर पीसीआर लेकर बरामदगी की कार्यवाही करते हुए रुड़की से एक अवैध रिवॉल्वर 6 कारतूस व विभिन्न चोरियों का माल बरामद किया गया। अभियुक्त गणों का शातिर किस्म का गैंग है, जिनके विरूद्ध हरिद्वार, देहरादून में कई मुकदमे पंजीकृत है, अन्य राज्यो के मुकदमों की जानकारी की जा रही है।