Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

बाइक सवार युवक की मौत

 त्रिशला भवन विकासनगर नगर में निखिल उर्फ सोनू अपने मित्र अमित के साथ अपनी बहन (ताऊ की लड़की )की शादी में आए थे,  रात्रि करीब 10:00 बजे निखिल...

 त्रिशला भवन विकासनगर नगर में निखिल उर्फ सोनू अपने मित्र अमित के साथ अपनी बहन (ताऊ की लड़की )की शादी में आए थे,  रात्रि करीब 10:00 बजे निखिल उर्फ सोनू एवं अमित मोटरसाइकिल डिस्कवर से शादी से खाना लेकर अपने ताऊ जी को देने के लिए गुरुद्वारा गली जा रहे थे, गीता भवन के पास उपरोक्त दोनों व्यक्तियों का मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया, जिनको परिजनों व पुलिस के द्वारा उपचार हेतु राजकीय संयुक्त चिकित्सालय विकासनगर ले जाया गया,  किंतु दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों द्वारा लेहमन अस्पताल रेफर किया गया,  लेहमन अस्पताल में घायल निखिल उर्फ सोनू एवं अमित की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई,  जिनकी आज पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।