उत्तराखंड में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं,, अधिकतर लोग बैंक खातों में कई प्रकारों के प्रलोभन में आकर पैसे डाल देते हैं और ठगी ...
उत्तराखंड में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं,, अधिकतर लोग बैंक खातों में कई प्रकारों के प्रलोभन में आकर पैसे डाल देते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं,, जिन बैंक्स एकाउंट्स में पैसों का ट्रांजेक्शन होता है वो फ़र्ज़ी तरीके से खुलवाए गए खाते होते हैं और उसके आधार पर ठगों को पकड़ना पुलिस के लिए आसान नहीं होता है।
अब एसटीएफ ऐसे बैंक्स पर कार्रवाई करेगा जिनके द्वारा बिना कागज़ों को लेकर खाते खोल दिए जाते हैं. ऐसे में डीआईजी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल का कहना है कि बैंकों में ऐसे खाते खुलवाए जा रहे हैं अगर इन्वेस्टीगेशन में किसी भी प्रकार की संलिप्तता मिलती है तो ऐसे बैंकों पर कार्रवाई की जाएगी।