Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

बलेनो कार व बाइक की हुई भिड़ंत बाइक सवार उछला कई फुट ऊपर

थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत चौकी कोलूखेत से डेढ किलोमीटर नीचे देहरादून की तरफ हुआ था,  जिसमें एक बाइक सवार व एक कार की भिड़ंत हो गई थी बाइक स...

थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत चौकी कोलूखेत से डेढ किलोमीटर नीचे देहरादून की तरफ हुआ था,  जिसमें एक बाइक सवार व एक कार की भिड़ंत हो गई थी बाइक सवार मसूरी से देहरादून की ओर आ रहा था जबकि कार सवार देहरादून से मसूरी की तरफ जा रहा था।  उक्त दुर्घटना में बाइक सवार अबुल पुत्र अकरम निवासी आईटी पार्क सोसाइटी, देहरादून मामूली रूप से घायल हुआ था, जिसे मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से दून हॉस्पिटल भिजवा दिया गया था। घायल के परिजनों को मौके से सूचना दे दी गई थी, जो अस्पताल पहुँच गए थे। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे,  दोनों पक्षों द्वारा उक्त संबंध में आपस में सुलह नामा कर लिया गया था, थाने पर उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई तहरीर या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
*वायरल वीडियो में दिखाई गई घटना के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी मसूरी को जांच दी गई है तथा उक्त मामले में गहनता से जांच व आवश्यक कार्यवाही कर अपनी आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।*


दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का विवरण निम्नवत है।
-बलेनो कार no . DL 3ccr.3462
-मोटरसाइकिल केटीएम नंबर यूके 04 वी 5899