डेल्टा कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि चकराता से 5 किलोमीटर पहले तनदावा हाउस के पास एक गाड़ी बर्फ में फिसलने के कारण सड़क से नीचे चली गई है। ...
डेल्टा कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि चकराता से 5 किलोमीटर पहले तनदावा हाउस के पास एक गाड़ी बर्फ में फिसलने के कारण सड़क से नीचे चली गई है। इस सूचना पर थाना चकराता से पुलिस बल, एसडीआरएफ एवं सेना द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। मौके पर पता चला कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर uk07 W 3314 लगभग 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई थी, जिसमें एक पुरुष एवं एक महिला पति- पत्नी बैठी थी, पुरुष का नाम अफजाल हुसैन पुत्र इरशाद निवासी हरिपुर कोर्ट रोड, थाना विकासनगर, उम्र 36 वर्ष एवं गुलनाज पत्नी अफजाल निवासी उपरोक्त उम्र 32 वर्ष। दुर्घटना में अफजाल उपरोक्त को मामूली चोटें आई थी, जबकि गुलनाज को गंभीर चोटें हैं, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गुलनाज को 108 के माध्यम से देहरादून रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायल गुलनाज के साथ उसके पति एवं आर्मी अस्पताल के डॉक्टर है।