भोगपुर गांव के गुरू राम राय इण्टर कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़ी एक बस में सुबह अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गयी। बताया जा रहा है कि उक्त बस राज...
भोगपुर गांव के गुरू राम राय इण्टर कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़ी एक बस में सुबह अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गयी।
बताया जा रहा है कि उक्त बस राज्य सड़क परिवहन निगम में अंडरटेकिंग के रूप में संचालित होती है, जानकारी के अनुसार बस में आग लगने की घटना सुबह लगभग 6:30 बजे की है, राहगीरों ने उक्त बस में लगी आग की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक उक्त बस पूरी तरह जलकर चुकी थी।
बताया जा रहा है कि उक्त बस सुबह सवारियों को लेकर देहरादून जाती थी, घटना के समय बस का ड्राइवर व कंडक्टर भी मौके पर ही मौजूद थे।