बसंत पंचमी के मौके पर हरिद्वार में संगम ट्रस्ट द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें मां सरस्वती का पूजन किया गया इसके साथ ही सं...
बसंत पंचमी के मौके पर हरिद्वार में संगम ट्रस्ट द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें मां सरस्वती का पूजन किया गया इसके साथ ही संगम ट्रस्ट द्वारा राष्ट्र सेवा और जनहित में समर्पित करते हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें पूर्वांचल की कई जानी-मानी हस्तियां कार्यक्रम में पहुंची ,वहीं स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,कार्यक्रम में संगम ग्रुप के जनरल सेक्रेटरी राजेश तिवारी ने कहा की एकजुट करने की जरूरत है , हम चाहते हैं कि जो पूर्वांचल के लोग हैं और जो अति पिछड़े हैं उनको सहयोग देकर आगे लाने का कार्य समय समय पर किया जाना चाहिए , इसके साथ ही जो हमारे समाज की गरीब कन्या है उनका विवाह सभी के सहयोग से कराया जाता रहा है आज हमने मां सरस्वती की पूजा की है और क्यूंकि मां सरस्वती ज्ञान देने वाली मां है इसलिए आज हम चाहते हैं कि समाज में पनप रही बुराइयों का खात्मा कर लोग अपनी आत्मा की आवाज सुन अपनी बुद्धि के विवेक का इस्तेमाल करते हुए गलत कार्य करने से बचें ,,,,इस मौके पर कई समाजसेवी सहित देहरादून और हरिद्वार से कई पत्रकारों ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया , साथ ही कई स्थानीय नेताओं ने बढ़ चढ़कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की